आज 16 जून को जारी हुई 25वीं किस्त — ₹1250 सीधे खाते में!

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी!

सीएम मोहन यादव ने किया लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त का वितरण।

₹1250 सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर

कैसे चेक करें पैसा आया या नहीं?

– बैंक ऐप से बैलेंस चेक करें – नजदीकी CSC सेंटर जाएं – बैंक से मिनी स्टेटमेंट निकलवाएं – MP eDistrict या Samagra ID पोर्टल पर लॉगिन करें

किसे मिलती है योजना का लाभ?

– मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी महिलाएं – शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा या अकेली महिलाएं – जिनकी पारिवारिक आय ₹2.5 लाख/साल से कम हो

किन्हें नहीं मिलेगा फायदा?

– इनकम टैक्स देने वाले – परिवार की आय ₹2.5 लाख/साल से ज्यादा – पात्रता नियमों का उल्लंघन करने वाले नाम योजना से हटाए गए

2023 के बाद से रजिस्ट्रेशन बंद फिलहाल दोबारा रजिस्ट्रेशन की कोई सूचना नहीं

साथ में मिलेंगे और भी फायदे!

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की भी राशि ट्रांसफर की: - सामाजिक सुरक्षा पेंशन - संबल योजना - गैस सिलेंडर रिफिल योजना